Jharkhand: मुख्यमंत्री पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- घोटालों का गला घोंटने में माहिर है हेमंत सरकार

Babulal lashed out at Chief Minister - Hemant government is expert in throttling scams

बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने घोटालों से राज्य का गला घोंट रहे हैं। उन्होंने इस बात पर अचरज व्यक्त किया कि झारखंड में जब भी कोई घोटाला सामने आता है तो उसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम जुड़ा होता है। चाहे वह अवैध खनन घोटाला हो, बालू घोटाला हो,  शराब घोटाला हो, जमीन घोटाला हो या फिर कोयला घोटाला। यहां घोटालों की एक लम्बी लिस्ट बन गयी है और लिस्ट बिना मुख्यमंत्री के नाम के पूरी नहीं हो रही है। बाबूलाल मरांडी ने मांग की कि मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन जनता के सामने आयें, उन पर जो आरोप लग रहे हैं उनका तो जवाब दें ही, साथ ही घोटालों के पैसे का भी हिसाब जनता को दें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Land for Job Scam: ED के आरोप पत्र में लालू की एक और बेटी हेमा यादव का आया नाम, क्या होगा 16 जनवरी को?