झारखंड में एटीएस की 16 जगहों पर छापेमारी और आतंकी मोड्यूल के सामने आने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी हरकत में आ गया है। ईडी ने कांग्रेस नेता बबलू खान को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, ईडी बबलू खान से यह जानना चाहता है कि गिरफ्तार आतंकी मोड्यूल डॉ. इश्तियाक से इनके क्या और किस तरह के रिश्ते हैं। दरअसल, गिरफ्तार डॉ इश्तियाक बबलू खान के अस्पताल से भी जुड़ा हुआ है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार होमगार्ड को 2017 से दे बढ़े वेतन का लाभ, HC ने दिया निर्देश