समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बबिता देवी होंगी झारखंड की नई उत्पाद एवं शिक्षा मंत्री, 3 जुलाई को लेंगी शपथ

Babita Devi: स्वर्गीय शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद से यह शिक्षा मंत्री का पद खाली पड़ा हुआ था हेमंत सरकार ने स्वर्गीय पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी श्रीमती बबीता देवी उम्र 50 वर्ष को ही उत्पाद निषेध , शिक्षा मंत्री का बागडोर देने की सहमति दे दि है । 3.7.2023 को झारखंड के राज्यपाल राजभवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराएंगे । डुमरी उपचुनाव से पहले हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला है.

इसे भी पढें : Jharkhand: बीज घोटाले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोर्ट में पेश किये साक्ष्य