जमशेदपुर में AIMIM प्रत्याशी बाबर खान और कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के समर्थकों में झड़प- EXCLUSIVE VIDEO

जमशेदपुर।आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित बावनगोडा मध्य विद्यालय में बुधवार दोपहर कांग्रेस समर्थकों और एआईएमआईएम प्रत्याशी बाबर खान के साथ है उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई। झड़प में दो लोगों के घायल होने की बात बताई गई है। एक दूसरे ने घटना की शिकायत आजाद नगर पुलिस से की है। यहां झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अलावा सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए और भीड़ को तीतर भीतर किया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर बोगस मतदान का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।