मुम्बई के दिवंगत दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) में शामिल हो गए। पार्टी प्रमुख अजित पवार ने जीशान का स्वागत करते हुए X पर पोस्ट कर इसकी जानकारीर दी है। NCP में शामिल होने के बाद उन्हें बांद्रा पूर्व सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
NCP में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। इस कठिन समय में मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का दिल से आभारी हूं। मुझे बांद्रा ईस्टसे टिकट मिला है। मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं बांद्रा ईस्ट को फिर से फतेह करूंगा।
पार्टी प्रमुख अजित पवार ने जीशान सिद्दीकी का स्वागत करते हुए X पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा-
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे दिवंगत नेते बाबा सिद्दिकी यांचे सुपुत्र आमदार झिशान सिद्दिकी यांच्या पक्ष प्रवेशाचा कार्यक्रम पार पडला. आपल्या वडिलांचा लोकसेवेचा, समाजसेवेचा वारसा झिशान हे नेटानं पुढे नेतील, असा विश्वास आहे. मी त्यांचं मनापासून स्वागत करतो आणि पुढील यशस्वी कारकिर्दीसाठी शुभेच्छा देतो.
(एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी का पार्टी प्रवेश कार्यक्रम हुआ. माना जा रहा है कि जीशान अपने पिता की जनसेवा और समाज सेवा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं और उनके सफल करियर की कामना करता हूं।)
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: रांची के चडरी स्थित लाइन टैंक तालाब से मिला सरला बिरला युनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका