समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची लोहरदग्गा शिक्षा

Ayush singh IIT JEE Advanced Jharkhand Topper: IIT JEE Advanced परीक्षा में लोहरदगा के आयुष को ऑल इंडिया में 94 वां रैंक, झारखंड में किया टॉप

image source : social media

IIT JEE Advanced result : जेईई एडवांस का परिणाम रविवार को घोषित हो गया है. झारखंड में जेईई एडवांस की परीक्षा में आयुष सिंह (Ayush singh) ने राज्य में टॉप किया है. आयुष को 94वीं रैंक मिली है. शहर के संजय गांधी पथ निवासी रवि भूषण सिंह और नीलिमा सिंह के पुत्र आयुष सिंह (Ayush singh) ने जेईई एडवांस्ड में सफल होकर पूरे लोहरदगा को गौरवान्वित किया है. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में आयुष सिंह(Ayush singh) ने पूरे झारखंड में टॉप किया है. आयुष (Ayush singh)को ऑल इंडिया रैंक में 94 वां रैंक (IIT JEE Advanced result)  हासिल हुआ है. उसकी सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है.

आयुष के पिता रवि भूषण सिंह हिंडालको कंपनी में लोहरदगा रेलवे साइडिंग स्थित अनलोडिंग स्टेशन के साइडिंग इंचार्ज हैं और माता नीलिमा सिंह लोहरदगा में ही शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षिका हैं. माता-पिता के मुताबिक आयुष शुरू से ही अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर था. वह 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई करता था.

आयुष ने लोहरदगा एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी. जबकि 11वीं और 12वीं की परीक्षा एलले गार्डन रांची से उत्तीर्ण की थी. आयुष ने कठिन परिश्रम और समय प्रबंधन के बदौलत लक्ष्य प्राप्त किया है. जेईई मेन में आयुष को 99.9956916 परसेंटाइल प्राप्त हुआ था. इसके बाद आयुष ने जेईई एडवांस्ड की तैयारी शुरू कर दी थी. आयुष फिटजी से जेईई की तैयारी कर रहा था.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

 ये भी पढ़ें : IIT JEE Advanced का रिजल्ट जारी, हैदराबाद के बीसी रेड्डी ने किया टॉप