टीम इंडिया का पिछली भारत टेस्ट सीरीज वाला ‘फॉर्म’ आस्ट्रेलिया में भी पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गयी। हालांकि भारतीय ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 67 रनों पर 7 विकेट गिराकर शानदार वापसी आवश्य की है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार सो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पर्थ में खेले जा रहे शृंखला के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। यशस्वी जायसवाल, लोकेश राहुल, देवदत्त पड्डिकल के साथ विराट कोहली भी असफल रहे। ऊपरी क्रम में के.एल. राहुल, जो कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे थे, लेकिन वह एक विवादित निर्णय पर आउट होकर पैवेलियन लौटे। राहुल ने 23 रन बनाये। बाद के बल्लेबाजों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की पारियां खेलकर भारत के स्कोर को कुछ सम्मान देने का काम किया। भारतीय पूरी टीम 150 रनों पर आउट हो गयी। भारतीय टीम को जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा झटके दिये। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लिये।
भारतीय पारी को सस्ते में समेटने के बाद आस्ट्रेलिया की पहली पारी भी संकटों में फंसी हुई है। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक आस्ट्रेलिया भी 67 रनों पर अपने 7 विकेट गंवाकर संकटों में फंसी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आस्ट्रेलिया अपने देश में भारत के ही खिलाफ बनाये गये न्यूनतम स्कोर 83 रन को पार कर पाती है या एक शर्मनाक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। 1981 में आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में भारत के खिलाफ सिर्फ 83 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को संकट में डाला है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अडाणी प्रकरण के बाद भी अमेरिका भारत के साथ, WH को संकट से निपटने का ‘विश्वास’