पर्थ में ऑस्ट्रेलिया हुआ पस्त, टीम इंडिया ने 295 रनों से रौंद कर जीता पहला टेस्ट

टीम इंडिया ने गावस्कर-बॉर्डर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रनों के भारी अन्तर से जीत लिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 522 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन कंगारुओं की पूरी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिये। पूरी टीम 238 रनों पर ही सिमट गयी।

पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत काफी रोमांचक तरीके से हुई थी। आस्ट्रेलिया ने जब भारतीय टीम को पहली पारी में 150 रनों पर समेट दिया तब यही लगा कि न्यूजीलैंड के हाथों भारत में मिली 3-0 की हार का सिलसिला वहां भी जारी रहेगा। लेकिन भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रनों पर समेट दिया, फिर दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल औ विराट कोहली के शतकों के दम पर 487 रनों पर अपनीदूसरी पारी घोषित कर दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीतने के लिए 522 रनों की जीत का लक्ष्य दिया था।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू से ही संकट में रही और भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को ऐसा दबोचा कि उससे वे कभी बाहर नहीं निकल पाये। ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 238 रनों पर सिमट गयी और भारत ने यह मैच 295 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी ट्रेविस हेड ने खेली। उन्होंने 89 रन बनाये। मिचेल मार्श 47 और एलेक्ट कैरी ने 36 रन बनाये। लेकिन इनके योगदान टीम के लिए नाकाफी साबित हुए। जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिये। वाशिंगटन सुन्दर ने 2 और हर्षित पटेल व नीतीश राणा ने 1-1 विकेट लिये।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में खत्म हुई आदर्श आचार संहिता, अब सामान्य रूप से चलेंगे कामकाज