AUS vs AFG Match: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

image source: social media

AUS vs AFG Match:  अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को सुपर 8 के मुकाबले में 21 रनों से मात दी। इस मुकाबले में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की अर्धशतकीय पारियों के बूते 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार विकेट गिरती गई और  टीम 19.2 ओवर्स में 127 रन में ही सिमट गई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस मुकाबले में शुरुआत काफी खराब रही।  मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श भी अपने बल्लेबाजी का जलवा नहीं दिखा सके और सिर्फ 12 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर आउट हो गई।  वहीं छठे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। पावरप्ले खत्म होने पर जहां कंगारू टीम का स्कोर 33 रन था तो वहीं उन्होंने 3 अहम विकेट भी अपने गंवा दिए थे।

ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस दोनों ने  चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। स्टोइनिस 17 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलने के बाद गुलबदीन नईब का शिकार बने। इस साझेदारी के टूटने के साथ ही अफगानिस्तान की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया जिसमें उन्होंने 85 के स्कोर तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन भेज दिया था।

ग्लेन मैक्सवेल भी इस 59 रन पर  आउट हो गए। मैथ्यू वेड 5 रन, पैट कमिंस 3 रन और एश्टन एगर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में अफगानिस्तान टीम के लिए गेंदबाजी में गुलबदीन नईब ने जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं नवीन उल हक ने 3 जबकि मोहम्मद नबी, ओमरजई और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा स्थगित, 11 घंटे पहले सरकार ने इस कारण लिया बड़ा फैसला