Aurangabad Fire News: औरंगाबाद के पावर ग्रिड से नर्सरी में रखें लकड़ी में भीषण आग लग गई. अगलगी में लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गए हैं. घटना गंगटी गांव के समीप की है. बताया जा रहा है की असामाजिक तत्वों द्वारा बीती रात पावर ग्रिड के नर्सरी में रखें लाखों रुपए के लकड़ी में आग लगा दी. आग के लपेटे इतने तेज थे सारे लकड़ी जलकर राख हो गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
बात दें की बीते दिनों बिहार के कई जगहों से अगलगी की खबरें सामने आ रही है. बेगूसराय में भी कुछ दिन पहले भीषण आग लगने से तकरीबन 200 से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए थे.
ये भी पढ़ें – Bihar: प्रतिबंधित पक्षियों की बिक्री से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़, 40 पक्षियों के साथ 3 गिरफ्तार
Aurangabad Fire News