Aunt Nephew Love News: कहते हैं कि प्यार करने की काई उम्र नहीं होती. यह प्यार किसी को कभी भी हो जाता है. ऐसा ही मामला यूपी के शाहजहांपुर में देखने को मिला है. जहां अजब इश्क की गजब की कहानी देखने को मिली है. शहर के सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय महिला का दिल अपने 42 साल के भांजे से इश्क हो गया. वह उससे शादी करने पर अड़ गई और दोनों की शादी का निकाहनामा तैयार करा लिया. जब भांजे की शादी हुई तो मामी ने फर्जी निकाहानामा तैयार कर भांजे की ससुराल भेज दिया, जिससे के चलते उसकी शादी टूट गई. इस बात पर विवाद होने पर मामी सहित सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जहां पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला थाना सदर बाजार के अनजान चौकी इलाके का है. जहां युवक का आरोप है कि मामी ने उसकी होने वाली ससुराल में फर्जी निकाहनामा भेज दिया. इसके चलते उसका रिश्ता टूट गया. महिला के बच्चे भी उसी का साथ दे रहे हैं. महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की. युवक ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके मामा का इंतकाल दो मार्च 2022 को संदिग्ध हालात में हो गया था.
मामा के बच्चे भी जवान हैं. युवक की कपड़े की दुकानें है. उसकी संपत्ति पर मामी की नीयत खराब हो गई. युवक के मुताबिक, मामी उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी. युवक ने रिश्ते की दुहाई देकर इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने हद पार कर दी. युवक के घर पर हमला कर दिया. युवक का आरोप है कि 16 दिसंबर को शांत सात बजे उसके आवास पर मामी, अपने दो पुत्रों, बहुओं आदि के साथ घुस आई और तोड़फोड़ और मारपीट की.
पीड़ित पक्ष के वकील उपमा भटनागर ने बताया कि पीड़ित युवक ने मामी की हरकतों से परेशान होकर उसने पुलिस को तहरीर केस दर्ज कराया है. युवक ने बताया कि उसकी 28 दिसंबर को बारात जानी थी, लेकिन उससे पांच दिन पहले होने वाली ससुराल के पते पर मामी ने फर्जी निकाहनामा भेज दिया. इसके चलते उसकी शादी टूट गई. तहरीर आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढें: झारखंड और बिहार को मिलने वाली है वंदे भारत की सौगात, नयी ट्रेनों के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ
इसे भी पढें: जेपी नड्डा के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल क्या हुए हेमंत, निकलने लगे सियासी मायने
Aunt Nephew Love News