Bihar Viral Video: बीच सड़क पर BPSC शिक्षिका की जबरन मांग भरने का प्रयास- VIDEO VIRAL

BPSC teacher viral video, bihar viral video

Bihar Viral Video: बिहार के बांका से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक सिरफिरा युवक देसी कट्टे का डर दिखाते हुए महिला टीचर की मांग में सिंदूर भरता दिखा. इस दौरान उसने महिला टीचर के पिता से भी बदसलूकी की. महिला टीचर ने सिरफिरे युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है.

बिहार में सरकारी नौकरी लगने के बाद पकड़ौआ विवाह के कई मामले तो आपने खूब सुने हैं. लेकिन यहां बांका जिले में बीच सड़क पर एक सिरफिरे आशिक ने महिला टीचर की मांग में सिंदूर भर दिया. महिला टीचर के पिता इस बीच बीच बचाव करते दिखे. लेकिन सनकी आशिक इतने गुस्से में था कि कहने लगा- 8 साल मेरे साथ रही हो. आज या तो मरेंगे या मारेंगे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. देखे वीडियो

इसे भी पढें: Jharkhand: JSSC ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, 9 परीक्षाओं में भरे जायेंगे 37477 पद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *