गया में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, बाल खींचकर महिला पुलिसकर्मी की खेत और थाने में पिटाई

Attack on Gaya Police

Attack on Gaya Police: Bihar के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस दो गोतिया के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई. मामला शुक्रवार का है. सबसे पहले जिस जगह पर विवाद था, वहीं, महिला पुलिसकर्मी ने पहले एक महिला का बाल खींच दिया और पिटाई कर दी. जिसके बाद तीन युवतियों ने मिलकर महिला पुलिसकर्मी की बाल खींचकर खेत में पिटाई कर दी.

यहां तक ही नहीं इसके बाद थाने में घुसकर महिलाओं ने उसी महिला पुलिसकर्मी की फिर से पिटाई कर दी. इससे वह चोटिल हो गई. मारपीट की वजह से महिला पुलिस कर्मी खुशबू कुमारी की तबीयत बार-बार खराब होने लगी, तो उसे शनिवार को मगध मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया है. पहले तो इस घटना को पुलिस पूरे दिन छिपाती रही.

वहीं, मारपीट का वीडियो हाथ लगने की बात कहने पर मुफस्सिल पुलिस ने 6 लोगों सुरेश सिंह, प्रिंस कुमार, सुमंती देवी, खुशबू कुमारी, गुंजा कुमारी और रिंकी कुमारी के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी की बाल खींचकर पिटाई करते हुए महिलाएं दिख रही हैं.

थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि पुलिस संबंधित मामले में कार्रवाई कर रही है. केस दर्ज किया गया है. कुछ लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. उन्हें जेल भेजा जा रहा है. दरअसल, सिकहर गांव निवासी सुरेश सिंह का गोतिया विभा सिंह से जमीन विवाद चल रहा था, जिस जमीन को लेकर विवाद था, उसपर दूसरा पक्ष भूमि पूजन के लिए पहुंच गया. सुरेश सिंह और उनके परिजनों ने विरोध किया. इस बीच डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों पक्ष के बीच किसी तरह से मामले को शांत कराया और चली गई, लेकिन भूमि पूजन फिर शुरू हो गया.

इसी, बीच मुफस्सिल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सुरेश सिंह के परिजनों और पुलिस के बीच बहस होने लगी. सुरेश सिंह पुलिस पर जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगे. इसी बीच दो लड़कियों ने महिला पुलिसकर्मी को कई थप्पड़ जड़ दिए. महिला पुलिसकर्मी ने भी उन दो लड़कियों में से एक के बाल पकड़ लिए, तो लड़कियों ने भी महिला पुलिसकर्मी के बाल पकड़ लिए. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ‘बाबू छोड़ दो’ कहते रहे. मामले में दो केस दर्ज इसी बीच दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी शुरू हो गई और एक पत्थर सुरेश सिंह के पक्ष के लड़के को लग गया. इससे वह लहूलुहान हो गया.

इधर, मौके से पुलिस फरार हो गई. इसके बाद घायल पक्ष केस दर्ज कराने थाने पहुंचा, तो मुफस्सिल पुलिस भड़क गई. इस बात से गुस्साए घायल पक्ष की महिलाओं ने एक बार फिर से खुशबू कुमारी की पिटाई कर दी. फिलहाल मामले में जांच चल रही है. पुलिस ने इस मामले में दो केस दर्ज किए हैं. एक केस पुलिस ने खुद तो दूसरा सुरेंद्र सिंह के विरोधी पक्ष विभा सिंह ने कराया है. अब तक घायल पक्ष का केस दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: गढ़वा जिले के बिशुनपुरा बीडीओ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Attack on Gaya Police