झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट एक्यूआईएस से जुड़े मामले पर की करवाई की है।एटीएस की टीम ने राँची के चान्हो, इटकी ,लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
इन पर आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट (एक्यूआइएस) से जुड़े होने का आरोप है। जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उनमें हजारीबाग के पेलावल से एक, लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के हेंजला से एक और रांची के चान्हो, इटकी आदि क्षेत्रों से पांच संदिग्ध युवक शामिल हैं। एटीएस सभी सातों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।कुडू के हेंजला से एटीएस ने देसी हथियार भी बरामद किए हैं।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड-बिहार
ये भी पढ़ें : लापता एयरक्राफ्ट पर सवार ट्रेनी पायलट सुब्रोदीप दत्ता का मिला शव, चांडिल डैम में दूसरे पायलट का सर्च ऑपरेशन जारी