AAP की करारी हार के बाद आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा, एलजी वीके सक्सेना को सौंपा त्यागपत्र

Atishi Resigns

Atishi Resigns: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद सीएम आतिशी ने रविवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की सीएम आतिशी आज सुबह करीब 11 बजे राज निवास पहुंचीं और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

बता दें कि पिछले साल सितंबर में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी मुख्यमंत्री बनी थीं. उन्होंने 21 सितंबर को शपथ ली थी. वह करीब चार महीने से दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं. दिल्ली विधानसभा के इस चुनाव में आप की बुरी हार हुई है.