समाचार प्लस
Breaking THIRD EYE (झारखंड-बिहार) Uncategories अपराध

Atiq Ahmed की गोली मारकर हत्या, हत्याकांड के बाद प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed

तीक अहमद का अब साम्राज्य खत्म हो गया है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद  की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी. रास्ते में प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास दोनों भाइयों को गोली मारी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के साजिश रचने वाले अतीक अहमद और अशरफ अहमद पुलिस रिमांड में थे. यूपी एटीएस और पुलिस उन दोनों लगातार पूछताछ कर रही थी. पुलिस इन दोनों को कई स्थानों पर भी ले गई थी. इसी क्रम में पुलिस शनिवार की रात को दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास तीन-चार हमलावरों ने बीच में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें अतीक और अशरफ की गोली लगने से मौत हो गई है.

हमलावरों ने मीडिया और पुलिस के सामने दोनों भाइयों को ठोंक दिया है. ये वारदात मीडिया के कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने आनन-फानन में हमलावरों को दबोच दिया. पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले ही गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया था. इस दौरान अतीक का करीबी शूटर गुलाम भी मारा गया था.

Related posts

Valentine’s Day से पहले Tinder में आया ‘Blind Date’ फीचर, चैटिंग का मिलेगा शानदार अनुभव

Manoj Singh

Kargil Vijay Diwas: आज शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, जानें 26 जुलाई को क्यों मनाते हैं विजय दिवस?

Sumeet Roy

क्या ‘डबल एक्सेल’ Entertainment देगा ‘फोन भूत’, बड़ा पर्दा बतायेगा किसे कितनी सफलता ‘मिली’

Pramod Kumar