Atal Setu Mumbai: Eiffel Tower से 17 गुना ज्यादा लोहा और Statue of Liberty से छह गुना Concrete, जानिए देश के सबसे लंबे पुल के बारे में सबकुछ

atal setu mumbai, atal setu mumbai inauguration

Atal Setu Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई में देश के सबसे लंबे पुल ‘अटल सेतु’ का लोकार्पण करने जा रहे हैं. मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) को ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ नाम दिया गया है. पीएम मोदी ने इस पुल की दिसंबर 2016 में आधारशिला रखी थी.

अटल सेतु लगभग 21.8 किलोमीटर लंबा छह लेन का समुद्री पुल है. इसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग साढ़े 16 किलोमीटर और जमीन पर साढ़े 5 किलोमीटर है. भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल को बनाने पर 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है.

Atal Setu: No bikes, autos allowed on India's longest sea bridge

इस स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ी
Atal Setu Mumbai यानी मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक मुंबई के सेवरी से शुरू होकर रायगढ़ जिले के उरण तालुका के न्हावा शेवा में समाप्त होता है. अटल सेतु पर कार, टैक्सी, हल्के मोटर वाहन, मिनीबस और टू-एक्सल बसों जैसी गाड़ियों की स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. अटल सेतु मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई हवाई अड्डे को सीधा जोड़ने का काम करेगा. इससे मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच ट्रैफिक में भी सुधार होगा.

PM Modi महाराष्ट्र को देंगे 30,500 करोड़ रुपये की सौगात, अटल सेतु समेत इन  परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन - pm modi will gift rs 30500 crore to  maharashtra and will inaugurate these

 

एफिल टावर से 17 गुना स्टील
अटल सेतु देश का सबसे बड़ा पुल होने के साथ-साथ कई और विशेषताएं लिए हुए है. सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एफिल टॉवर की तुलना में 17 गुना अधिक स्टील लगा है. और कोलकाता के हाबड़ा ब्रिज से चार गुना स्टील लगा है. उन्होंने बताया कि इसमें जो कंक्रीट इस्तेमाल हुआ है वह अमरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से छह गुना ज्यादा है.

अटल सेतु इतना मजबूत है कि इस पर भूकंप, उच्च ज्वार और तेज हवाओं के दबाव को कोई असर नहीं होगा. इसका निर्माण एपॉक्सी-स्ट्रैंड्स वाले विशेष मैटेरियल से किया गया है, जिनका उपयोग परमाणु रिएक्टरों के निर्माण के लिए किया जाता है.
Atal Setu Mumbai

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *