समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान जारी, दांव पर लगा है कई दिग्गजों का भविष्य

Assembly Election 2023

Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ में आज कई दिग्‍गजों का भविष्‍य दांव पर है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.

यहां पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh IED Blast: सुकमा में वोटिंग के बीच IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल

Assembly Election 2023