असम के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IAS) अधिकारी हैं। 18 जनवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि वह सेवानिवृत्ति की तारीख 30 नवंबर, 2027 तक के लिए उन्हें सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
बता दें कि असम का डीजीपी नियुक्त किये जाने से पहले ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एनआईए में आईजी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अनीश दयाल सिंह का स्थान ग्रहण करेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: निशानेबाज मनु भाकर पर टूटा दुःखों का पहाड़, रोड एक्सीडेंट में नानी-मामा की मौत