समाचार प्लस
Breaking खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Asia Cup 2023, India vs Pakistan: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें फ्री में कब और कहां देखें मैच  

Asia Cup 2023 India vs Pakistan

Asia Cup 2023, India vs Pakistan: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को होगा। दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच इस स्टेडियम में 2004 के बाद पहली बार वनडे मैच होगा। पिछली बार जब दोनों टीमें यहां एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं तब पाकिस्तान ने एशिया कप के ही मैच में 59 रन से जीत हासिल की थी। उस समय सौरव गांगुली और इंजमाम उल हक अपनी-अपनी टीम के कप्तान थे। इसके अलावा 1994 में एक मैच बेनतीजा रहा था।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा। ग्रुप दौर में दो सितंबर को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उस मैच में भारतीय टीम को तो बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया था, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज क्रीज पर उतर भी नहीं पाए थे। बारिश के कारण पारी ही नहीं शुरू हो पाई थी।

सुपर-4 में पाकिस्तान जीत चुका है एक मैच

पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक मैच खेल चुकी है। उसने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया था। उसकी नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। वहीं, भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मैच होगा।

हम भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं:

भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच रविवार, 10 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा। अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में आप यह मैच देख सकते हैं। वहीं, फ्री डीटीएच इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

ऑनलाइन आप यह मैच डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देख सकते हैं। मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार अपने दर्शकों को फ्री में मैच दिखाएगा। वहीं, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। साथ ही इस मैच से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें – भारत के दुश्मनों को नहीं भा रहा G-20, आतंकी संगठन सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने में जुटे, झारखंड पुलिस को किया गया सतर्क

Asia Cup 2023 India vs Pakistan