अरे यार कैमरवा बंद करो ना… गढ़वा में तीन बच्चों की मां के साथ रंगे हाथों पकड़ाने के बाद बोला ASI, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

झारखंड के गोड्डा जिले की पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ASI को लोगों ने बंधक बना लिया. आरोप है कि दारोगा गांव की एक आदिवासी महिला से मिलने के लिए आधी रात को पहुंचे हुए थे. गांव वालों ने पहले दारोगा को पोल से बांधकर रखा और फिर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पूरा पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने-बुझाने लगा.
मामला राजभिठा थाना क्षेत्र के बदरिया गांव का है, जो एक आदिवासी क्षेत्र है. बताया जा रहा है कि पथरगामा थाना में हाल ही एएसआई रामलाल टुडू का ट्रांसफर हुआ था. इससे पहले वो राजभिठा थाना में थे. बीते मंगलवार की देर रात को एएसआई अपने थाना क्षेत्र से निकल महिला से मिलने देर रात राजभिठा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और उनको बंधक बना लिया. ये बात आग की तरह फैली गई.
मौके पर रात से ही लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सुबह-सुबह पुलिस मौक़े पर पहुंची और एएसआई रामलाल टुडू को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगी. इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एएसआई को कमरे में बंद कर दिया और कहा कि ग्रामीण स्तर से जो फ़ैसला होगा, पहले उसपर सहमति बनेगी तब छोड़ा जाएगा.
सुबह से ही पुलिस के कई पदाधिकारी वहाँ पहुंच रहे हैं लेकिन ग्रामीण किसी की एक नहीं सुन रहे हैं. लगभग दस घंटे से एक पुलिस पदाधिकारी बंधक है और पुलिस लाचार खाड़ी विनती कर रही है. फ़िलहाल अभी इस मामले का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है और पुलिस कुछ भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार भी नहीं है ! लेकिन ग्रामीणों से वार्ता जारी है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *