2nd Test: कानपुर में अश्विन ने कुम्बले को छोड़ा पीछे, एशिया में सबसे बड़े विकेट टेकर बने   

जैसी की आशंका थी कि कानपुर के दूसरे टेस्ट मैच में  बारिश विलेन का रोल निभा सकती है, वैसा ही हुआ। एक तो मैच से पहले टॉस में देरी हुई, उसके बाद बारिश ने दो बार मैच में खलल डाला। इसके बाद टेस्ट मैच पहले दिन जब 35 ओवरों के खेल में बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बनाये थे, बारिश ने खेल रोका फिर उसके बाद आगे का खेल सम्भव नहीं हो सका। दोनों अंपायरों ने पहले दिन के खेल को जल्द समाप्त करने की घोषणा कर दी।

भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को पगबाधा आउट कर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन न सिर्फ आगे निकले, बल्कि एशिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि एशिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों और उनके गेंदबाजों ने विश्व क्रिकेट में कई कीर्तिमान बनाए हैं। बता दें कि एशिया में टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह रिकॉर्ड फिलहाल मुथैया मुरलीधरन के नाम है। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में सर्वाधिक 612 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन पहुंच गए हैं, जिन्होंने एशिया में 420 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए हैं।

इस टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कानपुर में यह 24वां टेस्ट है और ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब यहां किसी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी हो. इससे पहले ऐसा 60 साल पहले 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने यह फैसला किया था. तब टीम इंडिया के कप्तान मनसूर अली खान पटौदी रहे थे. उन्होंने कानपुर में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

बता दें कि भारत के लिए यह टेस्ट मैच जीतना बहुत जरूरी है। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसा होना जरूरी है। टीम इंडिया चेन्नई की तरह यह मैच भी जीतती है तो सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार-प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पुलिस का रूप यह भी, सतगांवा स्कूल में बच्चों को दिया ज्ञान, Good-Bad की दी समझ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *