रांची: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी (Dr. Ashok Chowdhary) झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जदयू कोर कमेटी के सदस्यों के साथ एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सग बैठक कर सदस्यता अभियान एवं संगठन की समीक्षा करने के लिए विशेष तौर पर झारखंड आए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि हमारे संगठन जदयू को झारखंड में भी किस प्रकार से मजबूत किया जाए. आगामी चुनाव में विपक्षी एकता के साथ मिलकर एकीकरण का प्रयास किया जाना चाहिए.
दो दिनों तक रुकेंगे
रविवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) रांची पहुंचे. अशोक चौधरी के रांची पहुंचने के बाद झारखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. झारखंड में जनता दल यूनाइटेड राजनीतिक रूप से मजबूत होने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता लगातार झारखंड पहुंच रहे हैं. रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chowdhary) ने कहा कि झारखंड में वह अगले दो दिनों तक रुकेंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे.
“राज्य की जनता तक पहुंच बनानी होगी”
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी(Ashok Chowdhary) ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक में यह जानकारी ली जाएगी कि राज्य की जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी क्या कर रही है. इसके साथ ही पार्टी को क्या परेशानी हो रही है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं. खासकर बिहार के आस पास वाले राज्य जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों की विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें : देवघर पहुंचे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, किए ‘बाबा बैद्यनाथ’ के दर्शन