Asha Parekh को मिला राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

image source: social media

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) को बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुंबई के वर्ली में एनएससीआई डोम में आयोजित हुए महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में रोहिणी हट्टंगडी, अनंत महादेवन, सिद्धार्थ जाधव, सुदेश भोसले और सोनाली कुलकर्णी सहित कई मशहूर हस्तियां भी इस मौके पर मौजूद रहीं।

आशा पारेख ने कटी पतंग, तीसरी मंजिल जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद आशा पारेख ने यह सम्मान पाने के बाद ‘जय महाराष्ट्र’ कहकर अपनी खुशी जाहिर की। सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पुरस्कार वितरित किए।

वहीं, प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल को गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, “मैं जिन्हें अपना गुरु मानती हूं, उनके नाम से पुरस्कार प्राप्त करना बहुत खास है, यह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

image source:social media
image source:social media

छोटे पर्दे के शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की भूमिका से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम को कार्यक्रम में चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला।

 न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस,झारखंड-बिहार

ये भी पढ़ें : BIG BREAKING: ATS की टीम ने रांची, लोहरदगा और हजारीबाग सहित 14 जगहों पर की छापेमारी, हिरासत में आतंकी संगठन से जुड़े 7 संदिग्ध