सत्ता सम्भालते ही हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों का मानदेय 4 फीसदी बढ़ाया

हेमंत सोरेन ने झारखंड की सत्ता सम्भालते ही राज्य के पारा शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। हेमंत सरकार ने 58 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) का मानदेय में 4 फीसदी बढ़ाकर बड़ी सौगात दी है। शिक्षकों का बढ़ा हुआ मानदेय जनवरी 2025 से मिलने लगेगा। बता दें कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पारा शिक्षकों के लिए 2025, 2026 और 2027 तक बढ़ोतरी की राशि तय कर दी है।

पारा शिक्षकों को अब कितना मिलेगा मानदेय?

बता दें कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने तय किया है कि जनवरी से 2027 में टेट पास पारा शिक्षकों को अधिकतम 27 हजार तक राशि मिलेगी, जबकि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 20,160 रुपये मिलेंगे। अगर ये आकलन परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उन्हें 21,552 रुपये मिलेंगे।

जनवरी 2025 से टेट पास पारा शिक्षक (6-8) को 25,200 रुपये और टेट पास पारा शिक्षक (1-5) को 23,530 रुपये दिये जाएंगे। वहीं, सिर्फ प्रशिक्षित (6-8) को 20,384 मिलेंगे। इसमें आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा सिर्फ प्रशिक्षित (1-5) पारा शिक्षक को 18,816 रुपये दिये जाएंगे, जबकि जो आकलन परीक्षा पास हैं, उन्हें 20,112 रुपये मिलेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: षष्ठम् झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आरम्भ, प्रोटेम स्पीकर विधायकों को दिला रहे शपथ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *