न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-7 की बैठक में भाग लेने के लिए जापान के शहर हिरोशिमा पहुंच गये हैं। जापान पहुंचते ही पीएम ने पाकिस्तान और चीन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देशों, यानी चीन और पाकिस्तान, भारत के साथ कैसा सम्बंध रखना चाहते हैं, यह उनकी जिम्मेवारी है। उन्होंने पाकिस्तान के बारे में कहा कि जब तक वहां आतंकवाद का खात्मा नहीं होता, तब तक उससे की बात भी नहीं होगी।
तीन दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे प्रधानमंत्री की यहां अमेरिकी और फ्रांसिरी राष्ट्रपतियों समेत कई बड़े वैश्विक नेताओं से मुलाकातें और बैठकें होंगी। खबर यह भी है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी उनकी बैठक की हो सकती है।
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी जापान में होने वाले G-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के पहुंचे हैं। जापान दौरा 19 से 21 मई चलेगा। इस सम्मेलन में पीएम मोदी शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे ,महत्वपूर्ण मामलों पर अपनी राय को प्रस्तुत करेंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया में दो दिन बैठकों का दौर चलेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री स्वदेश लौटेंगे।