समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- आतंकवाद का साथ दोगे तो इंडिया साथ नहीं

As long as terrorism is in Pakistan, there is no problem with it

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-7 की बैठक में भाग लेने के लिए जापान के शहर हिरोशिमा पहुंच गये हैं। जापान पहुंचते ही पीएम ने पाकिस्तान और चीन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देशों, यानी चीन और पाकिस्तान, भारत के साथ कैसा सम्बंध रखना चाहते हैं, यह उनकी जिम्मेवारी है। उन्होंने पाकिस्तान के बारे में कहा कि जब तक वहां आतंकवाद का खात्मा नहीं होता, तब तक उससे की बात भी नहीं होगी।

तीन दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे प्रधानमंत्री की यहां अमेरिकी और फ्रांसिरी राष्ट्रपतियों समेत कई बड़े वैश्विक नेताओं से मुलाकातें और बैठकें होंगी। खबर यह भी है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी उनकी बैठक की हो सकती है।

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी जापान में होने वाले G-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के पहुंचे हैं। जापान दौरा 19 से 21 मई चलेगा। इस सम्मेलन में पीएम मोदी शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे ,महत्वपूर्ण मामलों पर अपनी राय को प्रस्तुत करेंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया में दो दिन बैठकों का दौर चलेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री स्वदेश लौटेंगे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य के बच्चों को होनहार बनाने का संकल्प लेकर चले हैं, सीएम हेमंत ने शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र देकर कही बड़ी बात

Related posts

Bank Clerk के 7 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट न चूकें अवसर

Manoj Singh

Ramgarh by-election: झारखंड पार्टी को बसपा ने दिया समर्थन, कहा – बनायेंगे तीसरा मोर्चा

Manoj Singh

आखिरकार क्यों बेचैन है झारखंड कांग्रेस

Manoj Singh