कल शाम अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा, कल ही होगी विधायक दल की बैठक, नए सीएम के नाम पर लगेगी मुहर

arvind kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम 4:30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। संभवत: वह अपना इस्तीफा भी दे देंगे। आम आदमी पार्टी ने बताया- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुलाकात के लिए एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा है। संभवत: वह अपना इस्तीफा दे देंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उपराज्यपाल ने केजरीवाल को मुलाकात के लिए मंगलवार शाम को 4:30 बजे की टाइमिंग दी है। कल ही विधायक दल की बैठक भी होनी है।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि मंगलवार को AAP विधायकों की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर होगी। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में नए सीएम के नाम पर सहमति भी बन सकती है। केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि आप विधायकों की बैठक होगी। पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा।