AAP Manifesto: अरविन्द केजरीवाल ने जारी की 15 ‘पक्की गारंटी’, पिछली रेवड़ियां भी रहेंगी जारी

AAP Manifesto: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजीरवाल ने दिल्ली विधानसभा के लिए 15 गारंटी जारी की है। आम आदमी पार्टी ने इसे ‘केजरीवाल की पक्की गारंटी’ नाम दिया है। अरविन्द केजरीवाल ने अपने गारंटी पत्र में 15 गारंटियों को जारी करते हुए राज्य की जनता से कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आपको यह गारंटी मिलने लगेगी। अगर आप हिसाब लगाकर देखें कि इससे हर परिवार को 25 हजार रुपये की बजत होने लगेगी। बता दें कि अरविन्द केजरीवाल ने 15 नयी गारंटियों की घोषणा करने के साथ पिछली 6 गारंटियों को भी जारी रहने का वादा किया है।

अरविन्द केजरीवाल की 15 गारंटी

  1. दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वैसे तो आंकड़ों में दिल्ली में सबसे कम बेरोजगारी है। दिल्ली में 2 प्रतिशत बेरोजगारी है। लेकिन हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं रहे। दिल्ली के 2.5 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। और हम एक-एक बच्चे को रोजगार देंगे।
  2. महिला सम्मान योजना। महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2100 रुपये उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये  जायेंगे।
  3. संजीवनी योजना। यह योजना 60 साल के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर है। केजरीवाल ने कहा कि लिए हमारी सरकार हर बुजुर्ग का इलाज करायेगी। चाहे उसका इलाज सरकारी अस्पताल में हो या प्राइवेट अस्पताल में, सारा खर्चा सरकार उठायेगी।
  4. पानी का गलत बिल माफ। केजरीवाल ने कहा कि अब से किसी का भी पानी का गलत बिल नहीं आयेगा। जिसका भी गलत बिल आया है, वह माफ किया जायेगा।
  5. हर घर में 24 घंटे और साफ पानी की सप्लाई।
  6. यमुना को साफ करायेंगे।
  7. दिल्ली की सड़कें यूरोप के स्टाइल बनायेंगे।
  8. डॉ. आम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना लागू होगी। किसी भी दलित बच्चे का सपना पैसे के अभाव में अधूरा नहीं रहेगा।
  9. सभी स्टुडेंट्स के लिए फ्री बस का सफर। दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत टिकट।
  10. पुजारी और ग्रंथी को हर महीने 18000 रुपये मिलेंगे।
  11. दिल्ली में किरायेदारों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी।
  12. सीवर की समस्या 15 दिनों में समाप्त करेंगे। पुरानी और खराब सीवर को कुछ महीनों में बदलेंगे।
  13. राशन कार्ड फिर खोले जायेंगे, ताकि जरूरमंद लोगों को फिर से राशन मिल सके।
  14. ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता। उनके बच्चों के लिए फ्री कोचिंगि तथा हेल्थ इंश्योरेंस की भी सुविधा प्रदान की जायेगी।
  15. आरडब्ल्यूएस को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसे दिये जायेंगे।

पिछली 6 गारंटी जारी रहेगी

  1. 24 घंटे बिजली
  2. मुफ्त पानी
  3. मुफ्त शिक्षा जारी
  4. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा
  5. महिलाओं को फ्री बस यात्रा
  6. मुहल्ला क्लीनिक का दायरा बढ़ाया जायेगा

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: उद्योगपति अनिल अंबानी पहुंचे गया, अपने पूर्वजों व माता-पिता का किया पिंडदान

AAP Manifesto