अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, फिर भी अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली सीएम

Arvind Kejriwal gets interim bail, but will still remain in jail

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी है। लेकिन उनका जेल से बाहर आना अभी सम्भवन नहीं होगा। केजरीवाल को शराब घोटाले के ईडी वाले मामले में अंतरिम जमानत मिली है। लेकिन इसी मामले में वह सीबीआई की कस्टडी में हैं। चूंकि केजरीवाल को सीबीआई वाले मामले में राहत नहीं मिली है, इसलिए वह जेल से बाहर नहीं आ पायेगे।

इसके साथ ही केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय लेते हुए इसे बड़ी बेंच को भेज दिया है। जहां तीन जजों की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने यह फैसला किया है कि जबतक सुप्रीम अदालत की बड़ी बेंच में सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तबतक केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाए। केजरीवाल को पीएमएलए एक्ट में जमानत दी गई है। चूंकि सीबीआई ने भी केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था, इसका मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है। इसलिए वह अभी जेल में रहेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: जस्टिस एमएस रामचन्द्र राव झारखंड हाई कोर्ट के होंगे अगले चीफ जस्टिस