Arvind Kejriwal ED: दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने ईडी को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया. दरअसल, ईडी शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है. चर्चा है कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को तलब करने से पहले सबूतों को इकट्ठा किया है. इस मामले में जांच एजेंसी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले आप सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ईडी ने रेड डाली है. हालांकि, ये छापेमारी कस्टम केस जुड़े मामले में हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समन का ईडी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा – ED का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है. ये नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया, ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार पर न जा पाऊं. ईडी इस नोटिस को तुरंत वापस ले.
ये भी पढ़ें: रिम्स अस्पताल के हॉस्टल से स्टूडेंट का जला हुआ शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Arvind Kejriwal ED