Chhavi Ranjan Medical Test: ईडी रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले डॉक्टरों की एक टीम ने छवि रंजन की मेडिकल जांच (Chhavi Ranjan Medical Test) की. जांच में छवि रंजन की स्थिति नॉर्मल आई है, कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आया है.
शुक्रवार को छवि रंजन(Chhavi Ranjan) की मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में की गई. सदर अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक छवि रंजन का बीपी, सुगर, पल्स सभी सामान्य है. उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है. छवि रंजन को ईडी के विशेष अदालत में पेश करने के बाद एजेंसी उनके रिमांड को लेकर अदालत से आग्रह कर सकती है. रिमांड मिलने के बाद छवि रंजन को आज की रात रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही बितानी पड़ सकती है.
ईडी ने छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को झारखंड के जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने और आरोपियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. छवि रंजन 2011 बैच के आईएस अधिकारी हैं और जब ये जमीन घोटाला हुआ था, तब वो रांची में DM के पद पर तैनात थे. एजेंसी ने इससे पहले 24 अप्रैल को भी आरोपी से लंबी पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें : ये हैं IAS Chhavi Ranjan और इनके दामन पर लगे दाग, विवादों से रहा है पुराना नाता
ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई, फिर बने IAS, ऐसे चर्चा में आए Chhavi Ranjan