MLA Gopal Mandal: भागलपुर का एक परिवार जदयू MLA गोपाल मंडल व उनके पुत्र के अपराधिक आतंक से इस कदर परेशान हो गया है की सपरिवार आत्मदाह करने की बातें कर रहा है व बाकायदा इसकी सूचना भागलपुर के डीएम को पत्र लिख कर भी दिया गया है, दरअसल स्वतंत्रता सेनानी के बेटे ने गोपाल मंडल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं 30 मार्च से पहले गोपाल मंडल पर कार्रवाई नहीं हुई तो सपरिवार आत्मदाह की चेतावनी भी दे दी है।
वहीं उन्होंने राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,पीएमओ , सीएमओ को भी डाक के माध्यम से आवेदन भेजा है, पूरा मामला पूर्व में हुए जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, बता दें कि जिस जमीन पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल ने 4 साल पहले ‘द बिग डैडी’ नामक रेस्टोरेंट बनाया है उस जमीन के आधे हिस्से को स्वतंत्रता सेनानी के बेटे तिलकामांझी निवासी लालबहादुर सिंह अपना बता रहे हैं बकायदा उस जमीन से जुड़े सारे कागजात भी दिखा रहे हैं,साथ ही रेस्टोरेंट के अंदर नए मकान बनने पर भी आपत्ति जतायी है उस जमीन के हिस्से को अपना बताया है।
बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व उक्त जमीन को लेकर वीवाद भी हुआ था जिसमें कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने लालबहादुर सिंह के साथ मारपीट की थी उनके बेटे के मित्र शरद कुमार के सर पर गोली मारी गयी थी जिसका आरोप विधायक पुत्र आशीष मंडल पर लगा था जिसमें उन्हें जेल भी हुआ था। इसके बाद भी उस जमीन का विवाद नहीं सुलझ सका।
वर्तमान में रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में आशीष मंडल विवाह भवन बना रहे हैं उक्त जमीन को लालबहादुर ने अपना बताया,लालबहादुर सिंह ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी को पोस्ट किए आवेदन में लिखा कि मैंने अपनी पत्नी माधुरी के नाम से 71 डिसमिल जमीन जगदीशपुर अंचल के बरारी थाना क्षेत्र वार्ड नम्बर 29 में खाता 101 खसरा 71.73 व 517 में राम कुमार दुबे ,संतोष प्रसाद दुबे, रमेश चन्द्र दुबे , संजय दुबे ,मनोज दुबे रत्नप्रिया वगैरह से जमाबंदी संख्या 749 खरीद लिया हूँ जो चारो ओर पक्की बाउंड्री से घिरा है, इनमे से 39 डिसमिल जमीन हमने 5 मई 2018 को साहेबगंज जिला के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी प्रकाशचन्द दुबे को बेच दिया हूँ, उक्त जमीन में से मेरे द्वारा बेचे हुए जमीन के हिस्से पर बिग डैडी नामक रेस्टोरेंट खोला…
12 दिसम्बर 2022 को मेरे बचे हुए 32.19 डिसमिल जमीन के हिस्से पर बाउंड्री देकर कब्जा किया जा रहा था तब हमने बाउंड्री गिराया था उसके बाद विधायक गोपाल मंडल के कहने पर उनके बेटे आशीष, समर्थक दिलीप, धनंजय और संजीव ने बुरी तरह पीटा था मेरे पत्नी और बेटे का हाथ तोड़ दिया था,वहीं आगे उन्होंने लिखा है कि मारपीट की घटना के दौरान सहयोगी शरद उर्फ रवि को आंख में गोली मार दी गयी थी,जिसका बरारी थाना में कांड संख्या 1181/2022 दर्ज है। इस घटना के बाद से हमारा पूरा परिवार दहशत में हैं, गोपाल मंडल जो विधायक हैं और दबंग है पूर्व से इनका आपराधिक इतिहास रहा है वह बराबर जान से मारने की साजिश रच रहे हैं..
मेरे जमीन पर 18 महीने पहले से अवैध कब्जा कर पक्का मकान बनाया जा रहा है,जिसकी शिकायत जिलाधिकारी के साथ साथ मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआइजी, एसएसपी, थाना सबको आवेदन दिया की अवैध कब्जा हटाया जाए परन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई,बल्कि उस जमीन बिना नक्शा कागजात दावा के भव्य इमारत बनाया जा रहा है।जिसमे जिस्म फरोशी जैसे अवैध कारोबार होते हैं, सत्तापक्ष के विधायक होने के नाते डर से उनपर कोई कार्रवई नहीं होती है न ही पूर्व केस में गिरफ्तारी हुई।
अब जिसे मैंने जमीन बेच दिया वह पैसे वापस मांगने लगा है,हम 6 करोड़ रुपये कहाँ से देंगे, आगामी 30 मार्च तक अगर जमीन से अवैध कब्जा नहीम हटाया गया और न ही गोपाल मंडल को गिरफ्तार किया गया तो 30 मार्च को तिलकामांझी चौंक पर 11 बजे दिन में सामूहिक आत्मदाह करेंगे, जिसका जवाबदेह गोपाल मंडल , आशीष मण्डल के साथ साथ सभी पदाधिकारी होंगे।
मामले को लेकर विधायक पुत्र आशीष मंडल ने बताया कि विधायक जी पर कार्रवाई क्यों होगी उनका तो केस में नाम भी नहीं है, न ही वह यहां उपस्थित है, यहां हमारा होटल रेस्टोरेंट है वह लोग बगल में बदमाशी किए थे कार्रवाई तो उन लोगों पर होनी चाहिए,जहां तक आत्मदाह की बात रही, तो कोर्ट में मामला है सब जांच हो रही है, हम लोग तो कोर्ट पर निर्भर हैं,उनके पैसे के बल पर हम लोग कुछ दिन जेल में भी रह चुके हैं और कोर्ट ने ही हमें छोड़ा है जिसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं,आशीष मंडल ने कहा कि लाल बहादुर हमारे दादा लगते हैं और जिन्होंने हमारे खिलाफ आवेदन दिया है वह मेरे चाचा लगते हैं, उनसे पारिवारिक संबंध है अगर कोई समस्या है तो उन्हें घर में आकर सुलह करनी चाहिए, जिस तरह से पहले हमसे काम लेते थे अभी आकर बातचीत कर सकते हैं उनका स्वागत है,आत्मदाह की कोई बात नहीं है वह लोग चर्चा में रहने के लिए हवा पानी देते हैं केस को हाईलाइट करने के लिए ऐसा कर रहे हैं…
ये भी पढ़ें: राजस्थान के व्यापारी की खूंटी में हत्या का मामला: शव का कटा हुआ सिर बरामद, हिरासत में दो आरोपी