Jharkhand Army Land Scam: रांची के बरियातू के आर्मी जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी मिली है। ईडी ने इस जमीन घोटाले में राजेश राय (Rajesh Roy) और भरत प्रसाद (Bharat Prasad) नामक जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। राजेश राय वही व्यक्ति है जिसने पुनीत भार्गव (Puneet Bhargav) को चेशायर होम रोड वाली जमीन बेची थी।
ईडी के अनुसार पुनीत भार्गव जेल में बंद घोटालेबाज प्रेम प्रकाश का करीबी है। पुनीत भार्गव ने ज़मीन में करोड़ों रुपयों का निवेश किया है। इसी क्रम में उसने चेशायर होम रोड की जमीन की डील हुई थी। राजेश राय के साथ पूरी डील एक करोड़ अस्सी लाख रुपए से ज़्यादा की है। जिसका सारा ट्रांज़ेक्शन बैंक ऑफ इंडिया के 8 चेकों के माध्यम से किया गया था। पुनीत भार्गव ने राजेश राय से 6 फरवरी 2021 को जमीन खरीदी और दो महीने बाद यह जमीन को 1 करोड़ 80 लाख रुपए में विष्णु अग्रवाल को बेच दी। इस पूरी डील में पुनीत भार्गव को करीब 5.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ। क्योंकि करीब सात लाख रुपए का खर्च स्टाम्प और कोर्ट फीस पर खर्च हुई राशि की भरपाई नहीं हो पायी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: श्रावण मास में पूरी दुनिया करती है भगवान शिव की आराधना, भगवान शिव किसके ध्यान में रहते हैं मग्न?
Jharkhand Army Land Scam