Army Land Scam ranchi: आर्मी लैंड स्कैम (Army Land Scam) मामले पर ईडी द्वारा रिमांड पर लिए 6 आरोपियों को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया। ईडी कार्यालय में सदर अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने 6 आरोपियों की मेडिकल जांच की जांच के दौरान सभी आरोपी स्वस्थ पाया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। बता दें कि ईडी ने 13 अप्रैल को इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था।
घोटाले में गिरफ्तार आरोपी
Army Land Scam में गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। इस छापेमारी में ईडी के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लगे हैं।13 दिनों की पूछताछ में भी एजेंसी को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर ED ने दोबारा बुधवार को रांची जमशेदपुर समेत अन्य जिलों में छापेमारी की।
ये भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता के टिप्पणी पर भड़के सीपी सिंह, पूछ डाले छह सवाल