Army Land Scam: रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन और चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद बिक्री के आरोपियों (Army Land Scam) की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. सोमवार को ED ने छह आरोपियों से चार दिनों तक पूछताछ की इजाजत मांगी. कोर्ट ने ईडी को तीन दिनों तक ही पूछताछ की अनुमति दी है.सातवें आरोपी फैयाज खान को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
इनकी हुई पेशी
सेना भूमि घोटाले के आरोप में गिरफ्तार ईडी रिमांड पर आरोपी बड़गाई सीआई भानु प्रताप प्रसाद, जमीन कारोबारी प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, तलहा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। इनकी ईडी की रिमांड अवधि 24 अप्रैल यानी आज समाप्त हो गई .