Armaan Malik Marriage: अरमान मलिक बॉलीवुड की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं. अपने गानों और मखमली आवाज के जरिए वे लाखों करोड़ों लोगों के फेवरेट सिंगर बनें हुए हैं. वहीं अब सिंगर अरमान मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं. अरमान मलिक ने खुद शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं.
अरमान मलिक का नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में गिना जाता है, आज उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी खुशखबरी अपने फैंस को दी है कि फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां देने में जुट चुके हैं. दरअसल अरमान मलिक नए साल के खास मौके पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं, जी हां! उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ संग सात फेरे लेकर अपना नया सफर शुरू किया है.