नयी दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.बताया गया है कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है. किरेन रिजिजू को अब पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय दिया गया है.
सरकार की ओर से जानकारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के बीच विभागों के पुनर्आवंटन का निर्देश दिया है.पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पोर्टफोलियो किरेन रिजिजू को सौंपा जाए.
अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री को किरेन रिजिजू के स्थान पर उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा जाए.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से जैसलमेर आए हिंदुओं का उजड़ा आशियाना, चर्चित IAS Tina Dabi के आदेश पर चला बुलडोजर