आर्च बिशप और बिशप ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, क्रिसमस की दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो (N.W.G.E.L. CHURCH INDIA), विशप निस्तार कुजुर (N.W.G.E.L. CHURCH ), विशप (G.E.L. CHURCH) ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर विधायक राजेश कच्छप, सुजीत कुजूर (15 सूत्री सदस्य रांची जिला), श्रीमती तारा तिर्की, सुजीत टोप्पो, राजीव एक्का, रवि बारला एवं विकास तिर्की उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई। मौके मुख्यमंत्री ने भी राज्य की समस्त जनता एवं पूरे मसीही समुदाय को क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नगालैंड को एक पारी और 157 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की