लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही एक्शन में सीएम चम्पाई सोरेन, एक CO समेत तीन ऑफिसर पर दी कार्रवाई की मंजूरी

champai soren, सीएम चंपाई सोरेन, चम्पई सोरेन, चम्पाई सोरेन, झारखण्ड सरकार, झारखंड सरकार

लोकसभा चुनाव खत्‍म होते ही राज्य की चम्पाई सरकार ने एक अंचल अधिकारी (सीओ) सहित कई अफसरों पर कार्रवाई की मंजूरी सरकार दे दी है. इसके तहत राम प्रवेश कुमार, तत्कालीन अंचल अधिकारी, वलिपुर, धनबाद पर झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 के तहत एक वेतन वृद्धि पर रोक के प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृति दी है. वहीं चन्द्रशेखर सिंह, जिनपर बीडियो सोनवर्षा में पदस्थापन के दौरान अनियमितता को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही थी. सेवानिवृति के बाद उनपर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद उनके पेंशन को रोकने के प्रस्ताव को चम्पाई सोरेन ने मंजूरी दी है.

इसे भी पढें: रांची में किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तंबाकू पदार्थ की बिक्री पर रोक, प्रशासन का बड़ा फैसला

चम्पाई सोरेन