समाचार प्लस
Breaking टेक्नोलॉजी देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

मुम्बई लॉन्चिंग के बाद दिल्ली में भी होगा Apple Store, CEO टिम की देश के दूसरे स्थानों के लिए क्या है योजना?

Apple Store in Delhi after Mumbai launch, what are Tim's plans for other locations

 न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

मंगलवार का दिन Apple मोबाइल लवर्स के लिए बेहद खास दिन बना गया, क्योंकि 25 वर्षों के इन्तजार केबाद मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत का पहला Apple स्टोर खुल गया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खुद इस स्टोर का उद्घाटन किया। मुम्बई में एप्पल स्टोर खुलने का उत्साह देखते बन रहा था। स्टोर का उद्घाटन होते ही ग्राहकों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। सीईओ टिम कुक ने स्टोर पर आये ग्राहकों का खुद स्वागत किया। बता दें, एप्पल के आईफोन समेत अपने अन्य प्रोडक्ट्स को भारत में लोग अब तक रीसेलर्स या अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम खरीद रहे थे। ग्राहक अब स्टोर पर जाकर एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे। मुम्बई में एप्पल का पहला स्टोर खुलने के बाद 20 अप्रैल को दूसरा स्टोर दिल्ली में भी खुलेगा। सीईओ टिम कुक दिल्ली में भी एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

भारत में Apple का यह है सिल्वर जुबली वर्ष

एप्पल कंपनी ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिये हैं। इसी उपलक्ष्य को यादगार बनाने और अपनी स्थिति को भारत में और मजबूत करने के लिए एप्पल कंपनी दो स्टोर खोल रही है। वैसे तो कम्पनी ने अभी मुंबई और दिल्ली में अपने स्टोर को ओपन करने की आधिकारिक घोषणा की है, लेकिन सम्भव है कि भारत में इसके विस्तार को लेकर भी कोई कदम उठा सकती है। भारत में एप्पल के 25 वर्ष पूरे होने पर कंपनी भी काफी उत्साहित है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग अकाउंट टि्वटर पर 18 अप्रैल को मुंबई खुलने वाले एप्पल स्टोर को लेकर हर्ष व्यक्त किया था।

भारतीय संस्कृति से प्रभावित हैं टिम कुक

एप्पल कंपनी के सीईओ का भारत से खासा लगाव रहा है। भारत को लेकर वह अपनी भावनाएं पहले भी व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने पहले भी कहा था, ‘भारत देश सांस्कृतिक तौर पर बेहद सुंदर है साथ ही इस देश में अविश्वसनीय ऊर्जा है। भारत के इतिहास और ग्राहकों का समर्थन करके हम भारत में बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं।

19 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात, 20 अप्रैल को दिल्ली में लॉन्चिंग

एप्पल के सीईओ टीम कुक मुंबई में ऐप स्टोर की लॉन्चिंग के बाद दिल्ली में दूसरे स्टोर की लॉन्चिंग 20 अप्रैल को करेंगे। लेकिन इससे पहले 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें:  झारखंड में संक्रमण और संक्रमितों के आंकड़ों ने बढ़ायी चिंता, जबकि देश में घट रहे कोरोना के मामले

Related posts

Tornado in US: अमेरिका में भयंकर बवंडर ने मचाई तबाही, 20 से भी ज्यादा की मौत, दर्जनों घायल

Sumeet Roy

Jharkhand: छापेमारी में IT को मिली थी बड़ी कामयाबी, दो करोड़ नकद, 100 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति उजागर

Pramod Kumar

Indian Air Force Vacancy: वायु सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें Form भरने की प्रक्रिया

Sumeet Roy