Anwar Dhebar Arrest: छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर (Anwar Dhebar ) को गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आ रही है. अनवर को दोपहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पूरा मामला :
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ढेबर परिवार के घर और अन्य परिसरों में छापेमारी की थी. इसके बाद ईडी ने भी हाल में शराब कारोबारियों के यहां छापे के क्रम में मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापा मारा था. ढेबर ने राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी थी कि उनके घर पर ईडी की टीम नोटिस लेकर आई थी, लेकिन उनके भाई के घर बिना नोटिस के जांच की गई और सारा घर अस्त व्यस्त कर दिया गया. दो दिन पहले ढेबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
वे अपने समर्थकों के साथ गए थे. देर रात तक उनके समर्थक डटे रहे और एजाज के बाहर आने के बाद ही वहां से लौटे. दोनों को वीआईपी रोड स्थित एक होटल से हिरासत में लिया गया। सूत्रों के मुताबिक उक्त कारोबारी ईडी की नजर से बचने के लिए पिछले कई दिनों से होटल में ही रात्रि विश्राम करता था। वह बिना किसी आईडी व वैध दस्तावेज जमा किए रह रहा था।
ईडी के संज्ञान में यह बात थी और आज सुबह सीआरपीएफ जवानों के साथ होटल में छापा मारा गया। ईडी ने सोते हुए कारोबारी को उठाकर हिरासत में ले लिया। होटल के मैनेजर को बिना वैध दस्तावेजों के उक्त कारोबारी को रुकने की सुविधा देने के कारण हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार अब ED की नज़र झारखंड में शराब के नाम पर हो रहे अवैध व्यापार पर भी है और जल्द ही झारखंड के किसी बड़े व्यवसायी पर इसकी गाज गिर सकती है.
इसे भी पढें: जानिए जमीन घोटाले की वो कहानी जिसमें हुई झारखंड के IAS अफसर की गिरफ्तारी, ऐसे फैलाया था पूरा जाल
Anwar Dhebar Arrest