Jharkhand: नयी दिल्ली में 14 अप्रैल को संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के हजारीबाग की अंविता प्रियम (Anvita Priyam) भाग लेंगी। इनका चयन डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान पर व्याख्यान प्रस्तुत करने के लिए किया गया है.विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीएससी बीएड की छात्रा अंविता प्रियम (Anvita Priyam) भारतीय लोकतंत्र में अंबेडकर के योगदान विषय पर संबाेधन करेंगी. देशभर से 8 युवा प्रतिभागियों का चयन संबोधित करने के लिए किया गया है,
झारखंड से शामिल होने वालों में अंविता अकेली हैं
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र ने किया है. नेहरू युवा केंद्र के माध्यम देशभर के 25 युवा स्वयंसेवकों का चयन कार्यक्रम के लिए किया गया. इनमें से आठ का चयन वक्तव्य रखने के लिए किया गया है। उक्त कार्यक्रम में झारखंड से शामिल होने वालों में अंविता (Anvita Priyam) अकेली हैं। इनके चयन पर शिक्षा स्वास्थ्य विभाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद रंजन ने बधाई दी.
ये भी पढ़ें : Video: पीछे खड़े थे Tejashwi Yadav, राहुल गांधी ने हाथ खींचा और साथ खड़ा कर दिया