आईपीएस अनुराग गुप्ता नियमित डीजीपी बनाये गये, अधिसूचना जारी

झारखंड के गृह विभाग ने आईपीएस अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी बनाने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। गृह विभाग ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता की डीजीपी के पद पर उनकी नियुक्ति दो साल के लिए होगी। उनका कार्यकाल 26 जुलाई 2024 से दो साल के लिए होगा।

वर्तमान में झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता सीआईडी के डीजी के पद पर पदस्थापित हैं। वह एसीबी के डीजी पद के अतिरिक्त प्रभार में हैं। 26 जुलाई 2024 को सरकार झारखंड के प्रभारी डीजीपी बनाये गये अनुराग गुप्ता को इससे पहले 2022 में सरकार ने अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोन्नति दी थी। प्रोन्नति मिलने के बाद वह डीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित रहे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में कोई सीएए, यूसीसी, एनआरसी नहीं, हेमंत सोरेन की दुमका में ललकार