Jharkhand: कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने धनबाद से किया नामांकन, जनसभा में चम्पाई सोरेन मौजूद

Anupama Singh filed nomination from Dhanbad, Champai Soren present in the public meeting.

धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान अनुपमा सिंह के साथ अनूप सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह मौजूद रहे। नामांकन के बाद रोड शो का आयोजन किया गया। अनुपमा सिंह अपने समर्थकों के साथ मेमको से गोल्फ ग्राउंड तक रोड शो किया। रोड शो के बाद एक जनसभा को भी वह सम्बोधित करेंगी। अनुमपा सिंह की जनसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भी शामिल हैं। इसके अलावा मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी जनसभा में मौजूद हैं।

बता दें कि धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अनुपमा सिंह के नाम की घोषणा के बाद पार्टी के अंदर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे। धनबाद लोकसभा चुनाव में अनुपमा सिंह के सामने भाजपा के ढुल्लू महतो की चुनौती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए हेमंत ने HC से मांगी एक दिन की प्रोविजनल बेल