Ranchi: पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली में एक और युवक की दौड़ लगाने के दौरान मौत हो गयी. युवक की पहचान दीपक कुमार पासवान के रूप में हुई है. दीपक की उम्र 25 साल थी. 28 अगस्त को दीपक दौड़ लगाने के दौरान बेहोश हो गया था. दीपक ने नौ किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली थी.दसवें किलोमीटर पूरी करने के क्रम में वह बेहोश हो गया और गिर गया. पुलिस ने दीपक को उठाकर सदर अस्पताल डाल्टनगंज में भर्ती करा दिया. स्थिति की गंभीर देखते हुए उसे रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसी दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. दीपक पलामू जिला के पांडु थाना क्षेत्र के वृद्धखैरा गांव का रहने वाला था.
अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत
झारखंड राज्य के उत्पाद विभाग के सिपाही भर्ती में अबतक 12 अभ्यर्थियों की मौत हुई है. उत्पाद सिपाही दौड़ के लिए राज्यभर में सात केंद्र बनाये गये हैं. आईजी अभियान अमोल होमकर ने कहा कि इस बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. दुर्भाग्यवश कुछ केन्द्रों पर शारीरिक परीक्षा लेते समय कुछ अभ्यर्थियों की मौत हो गयी है. इस संबंध में यूडी कांड दर्ज किये गये हैं. मृत्यु का कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है. सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थियों का पारदर्शी चयन प्रक्रिया और उनके सहयोग और सुविधा के लिए बहुत सारी व्यवस्था की गयी है. ऐसा देखा जा रहा है कि बेहोश होने वाले अपना नाम पता भूल रहे हैं. हो सकता है उन्होंने कोई मेडिकेटेड दवा ली हो.
इसे भी पढें: रांची के वार्डो और घरों से नहीं उठेगा कूड़ा-कचरा, आज से नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल