राजधानी रांची में 4 दिनों के अंदर फिर 13 लाख की लूट, पंडरा के बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था व्यक्ति

बचाने आये एक व्यक्ति को अपराधियों में मारी गोली, मेडिका अस्पताल में भर्ती

झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी कितने बेलगाम हो गये हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 4 दिनों के अन्दर 13 लाख रुपयों की लूट की दो घटनाएं हो गयी है। चार दिन पहले यानी 27 दिसम्बर को रातू अंचल के काठीटांड़ में 13.66 लाख रुपये की तब छिनतई हुई थी, जब वह बैंक में पैसा जमा कराने आ रहा था। आज की लूट की घटना पंडरा में हुई है। आज भी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने 13 लाख रुपये लूट लिए हैं। पीड़ित व्यक्ति को एक व्यक्ति बचाने आगा आया तो अपराधियों ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम सुमित कुमार है। घटना पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित ओटीसी ग्राउंड के पास हुई है। व्यक्ति आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। घायल सुमित कुमार को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पूजा सिंघल का निलम्बन वापस लेगी झारखंड सरकार! कार्मिक विभाग ने कमेटी को भेजी फाइल