पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार के बाद अब खरसावां से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे सरायकेला के भाजपा नेता गणेश महली (Ganesh Mahli) ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सरायकेला विधानसभा सीट से दो बार प्रत्याशी रह चुके गणेश महली (Ganesh Mahli) भाजपा का टिकट नहीं मिलने से खासे नाराज थे। अब उन्हें उम्मीद है कि जेएमएम उनको सरायकेला से टिकट दे सकता है। उधर गणेश महली ने चंपाई सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरायकेला, घाटशिला और खरसावां तीनों सीटों पर चंपाई सोरेन का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
रविवार को उन्होंने (Ganesh Mahli) ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे अपने त्यागपत्र में लिखा है कि 25 वर्षों से बीजेपी का एक सच्चा और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने पार्टी और संगठन को तन मन धन के साथ दिन-रात मजबूत करने का कार्य किया. वर्तमान में पार्टी पहले जैसा नहीं रही और अभी बाहर से आए लोगों की मनमानी चल रही. जिसके कारण बहुत ही दुखी मन से पार्टी छोड़ना पड़ रहा है .
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार