गेम शो कौन बनेगा करोड़पति ( KBC) में आज झारखंड की बेटी नजर आएंगी. KBC में पहुंचकर झारखंड की बेटी अंकिता आशी (Ankita Aashi) ने राज्य का मान बढ़ाया है. जमशेदपुर (Jamshedpur) की अंकिता कौन बनेगा करोड़पति यानी कि केबीसी (KBC) के हॉट सीट पर पहुंच गयी है. वह कार्यक्रम के सीजन 14 के 86वें एपिसोड में वह भाग लेंगी. जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर खेलते हुए दिखेंगी. इसका प्रसारण आज (शुक्रवार) होगा.
पिता हैं आर्किटेक्ट
अंकिता जमशेदपुर सहारा गार्डन सिटी निवासी आर्किटेक्ट अनूप कुमार की बेटी है. अंकिता के केबीसी(KBC season 14) में जाने को लेकर इलाके में खुशी का माहौल है.
मां भी हॉट सीट पर बैठ चुकी है
गौरतलब है कि अंकिता और उनकी मां दोनों दो माह के अंतराल में कौन बनेगा करोड़पति के सेट तक पहुंची हैं. हालांकि मां फास्टेस्ट फिंगर में पिछड़ गयी थीं लेकिन बेटी अंकिता को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें : सीढ़ियों से गिरे Jubin Nautiyal, सिर और पसली में लगी चोट, अब ऐसी है सिंगर की हालत