विधानसभा में गूंजा अंकित हत्याकांड का मुद्दा, फरार हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग

Chatra News: झारखंड के चतरा में 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या हो गई है। घटना के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए और दुकानें बंद कर दी गईं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक रूप लेता दिख रहा है, आज सदन में विधायक जनार्दन पासवन ने मामले को उठाया.

 

 

आक्रोशित लोगों ने चतरा – गया और चतरा – रांची मुख्यपथ एनएच 22 को किया जाम। मौके पर दलबल के साथ पहुंचे पर एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, सीओ अनिल कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी और जवान। आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत कराने का किया जा रहा प्रयास। बंद दुकानों को भी खुलवाने का अधिकारी कर रहे प्रयास। एसडीओ और एसडीपीओ नें संयुक्त रूप से कहा, हर हाल में पकडे जाएंगे अपराधी। जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, झामुमों जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति के अथक प्रयासों के बाद आक्रोशित लोगों नें हटाया जाम। एनएच 22 पर हुआ वाहनों का आवागमन शुरू। एएसपी अभियान ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीओ  जहुर आलम व एसडीपीओ संदीप सुमन द्वारा हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और मृतक के आश्रित को नियमानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के आश्वासन के बाद हटा जाम। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, बीडीओ हरिनाथ महतो व थाना प्रभारी समेत विभिन्न राजनितिक दलों के नेता और कार्यकर्त्ता रहे मौजूद.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष डॉ रबीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में UNICEF की ओर से आयोजित राउंड टेबल में शामिल हुए CM हेमंत सहित कई गणमान्य

Chatra News