समाचार प्लस
Breaking अपराध फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Nivedita Murder Ranchi: निवेदिता हत्याकांड के आरोपी अंकित ने फेसबुक लाइव करके खुद को मार ली गोली

Nivedita Murder Ranchi

Nivedita Murder Ranchi: निवेदिता नयन ऊर्फ खुशी की हत्या करने वाले प्रेमी अंकित अहीर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह कह रहा है कि मैंने खुशी को मार दिया है, अब मैं खुद को मार रहा हूं। मैंने अपना लोकेशन भेज दिया है, मैंने खुशी को मारा है अब मैं उसके पास जा रहा हूं बॉय- बॉय।

इस वीडियो की पूरी कहानी समझने से पहले आपको शुक्रवार को शाम 6.30 बजे की घटना भी जाननी होगी जिसमें हरमू इलाके में शाम 6.30 बजे बीच सड़क पर लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक छात्रा की पहचान निवेदिता नयन के रूप में हुई जिसकी उम्र लगभग 20 साल की है वह बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है। हत्या किस वजह से हुई इसमें कौन लोग शामिल है पुलिस का पता लगा रही है। इक्फाई विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने दो दिन पहले ही कॉमर्स स्नातक की फाइनल परीक्षा दी थी।

प्रेमी अंकित अहीर की तलाश करती रही पुलिस, मिली लाश
निवेदिता के बारे में बताया गया कि वह पटेल चौक के पास ही उत्तम हॉस्टल में रहती थी। जिस वक्त यह घटना घटी एक और छात्रा उसके साथ ही इस मामले में एक युवक का नाम सामने आ रहा है। अंकित अहीर निवेदिता का प्रेमी बताया जा रहा है, यह नवादा का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में बिहार के साथ- साथ झारखंड के कई जगहों पर छापेमारी करती रही। इस बीच रांची में ही उसने आत्महत्या कर दी अपनी जान दे दी।

 

शॉपिंग की, गोलगप्पा खाया और दोस्त के साथ बातचीत करते घर जा रही थी निवेदिता
मार्केट से कपड़े खरीद कर सहजानंद चौक पर गोलगप्पे खाये और पैदल ही हॉस्टल की तरफ बढ़ने लगी। इस बीच अचानक एक युवक पीछे से आया, माथे पर बंदूक सटाकर गोली चला दी. गोली सिर के पार निकल गयी और साथ चल रही दोस्ती भी घायल हुए। पुलिस ने यही से गोली का एक खोखा भी बरामद किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पटेल चौक से अशोक विहार वाले रास्ते से भाग गया. जबकि, गोली लगने से निवेदिता सड़क पर गिर गयी। अस्पताल में युवती को मृत घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: बजरंगबली का आशीर्वाद हमारे साथ, जनता ने अहंकार को सिखाया सबक – बन्ना गुप्ता

Nivedita murder Ranchi

Related posts

Dhanbad: मिलिये मुद्रा मैन अमरेन्द्र आनन्द से, कुषाण से लेकर आधुनिक काल के सिक्कों का अनमोल संग्रह

Pramod Kumar

पश्चिम बंगाल के कप्तान बने पश्चिम बंगाल के ‘खेल कप्तान’, Manoj Tiwari को ममता ने बनाया Sports Minister

Sumeet Roy

Moon Venus Conjunction: चांद के बगल में तारा… शाम दिखेगा अदभुत नजारा, मुस्कुराते चांद के साथ जोड़ी बनाएगा चमकता शुक्र

Manoj Singh